आज दिनांक 02/11/2025 दिन रविवार को हरियाणा मनरेगा मेट मजदूर संघ की जिला हिसार ब्लॉक बरवाला अंबेडकर छात्रावास में एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का मुख्य उद्देश्य हरियाणा मनरेगा मेट मजदूर संघ की ब्लाक कार्यकारिणी बनाने के बारे में चर्चा की इस की अध्यक्षता श्री सुरेश खेदड़ ने की इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार, राज्य मीडिया राज्य सचिव रविन्द्र , प्रभारी जसविंदर पूंडरी, श्री महावीर नीमवाला , श्री मुकेश गुलियाना आदि मौजूद रहे सभी मौजूद सदस्यो ने सर्वसहमति। अध्यक्ष श्री प्रदीप मेहरा उप प्रधान श्री रणवीर। सचिव श्रीं मनजीत कोषाध्यक्ष श्रीमती आसा संयोजक श्री मेनपाल प्रवक्ता श्री राय सिंह सलाहकार श्री शमशेर श्रीमती नीलम चेयरमैन श्री सुन्दर उप चेयरमैन श्रीमती नीलम आदि सदस्यों को संगठन के पदाधिकारी नियुक्तकिए गए संगठन प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार सभी नव युक्त पदाधिकारियों संघटन नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर को संगठन में नियुक्त किया सभी मौजूद सदस्यो ने संघटन की विचारधारा को बढ़ाने की शपथ ली