आज हरियाणा मनरेगा मेट मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्य मंत्री श्री कृष्ण बेदी से मिला जिसमे मंत्री सहाब ने आराम से बैठकर समस्या पर विचार करा ओर उनका समाधान करने का हर संभव मदत करने का वादा किया और संगठन ने भी सरकार से मिलकर काम करने का फैसला लिया और जिले वाइज मंत्री जी का सम्मेलन कर मौके पर मनरेगा की समस्या का समाधान करने का फैसला लिया इस मौके पर संघटन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार रंगा, उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह पुंडरी ,स्टेट प्रवक्ता सतपाल टॉक, सचिव रविन्द्र, ब्लॉक पुंडरी अध्यक्ष चांदी राम, सोनीपत सदस्य जोगिंद्र भौरिया मौजूद रहे